उत्तरप्रदेश : अपराधियों में एनकाउंटर का ऐसा डर कि हाथ उठाकर थाने पहुंचे चार गैंगस्टर

उत्तरप्रदेश में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां एनकाउंटर में अपराधियों की जान जा रही हैं। पुलिस की इस कारवाई से अपराधियों में भी डर पनपता दिखाई दे रहा हैं जिसका एक नजारा देखने को मिला शामली जनपद के कैराना में जहां शनिवार को चार गैंगस्टर हाथ उठाकर थाने पहुंचे और पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। गैंगेस्टर के विरुद्ध थाने पर बलवा, हत्या का प्रयास आदि धाराओं में पूर्व में मुकदमे दर्ज हैं। जिन पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे चार आरोपी अहसान, गुफरान, इरफान व जुल्फान निवासी ग्राम रामड़ा शनिवार को कैराना कोतवाली के गेट पर पहुंचे। जहां पर चारों ने अपने हाथ ऊपर उठाकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। कहा कि वह अपराध से तौबा करते हैं और आगे से अपराध न करने की कसम खाते हैं। सीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी और अन्य कानूनी कार्रवाई के निरंतर दबाव में आकर चार गैंगेस्टर ने स्वयं कोतवाली में पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है।