चंडीगढ़ : बाइक की नंबर प्लेट से हुआ बहुत बड़ा खुलासा, सभी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा कई बार सड़क पर जा रहे बाइक सवार लोगों को जांच के लिए रोका जाता हैं। ऐसा ही कुछ चंडीगढ़ में किया जा रहा था और पुलिस द्वारा बाइक सवार को रोककर जब पूछताछ की गई तो उनकी बाइक की नंबर प्लेट से बहुत बड़ा खुलासा हुआ और वाहन चोरी की बात सामने आई। आरोपियों ने पटियाला की विभिन्न जगहों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। बड़ी संख्या में चोरी के मोटरसाइकिलों व एक्टिवा समेत पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, थाना लाहौरी गेट पुलिस पार्टी द्वारा काली माता मंदिर के नजदीक बीएसएनएल चौक पर नाका लगाया गया था।

एसएसी विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि इस दौरान बाइक सवार दो व्यक्तियों को शक के आधार पर रोका गया। चेकिंग में नंबर प्लेट जाली निकली। इस पर बाइक सवार मक्खन सिंह निवासी गांव रामगढ़ छन्ना नाभा और ईशर सिंह निवासी धबलान जिला पटियाला को काबू कर पूछताछ की गई।

इनकी निशानदेही पर चोरी के 11 मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा बरामद किया गया। आरोपियों ने बताया कि वह लोग पटियाला के विभिन्न इलाकों से वाहनों की चोरी करते थे और बाद में जिन वाहनों की हालत अच्छी होती थी। उन्हें बेच देते थे, जबकि खराब हालत वाले वाहनों को कबाड़ में बेच देते थे। इनके कबाड़ी साथी संजयपाल निवासी नवां रखड़ा पटियाला और उसके बेटे मनोज कुमार को भी पुलिस ने इस केस में नामजद कर लिया है।

उधर थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने नाकाबंदी दौरान लखवीर सिंह निवासी गांव खेड़ी मंडलां पटियाला और बचितर सिंह निवासी जनहेडिय़ा को चोरी की मोटरसाइकिल समेत काबू किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 11 मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर अदालत ने इनका तीन दिनों का रिमांड हासिल किया गया है।