करनाल : फ़िल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम देता था गिरोह, बड़े अधिकारी बन पूर्व मंत्री के फार्म पर डकैती

आपने फिल्म स्पेशल 26 तो देखी होगी जिसमें आयकर अधिकारी बन मंत्रियों के घर पर रेड की जाती हैं। कुछ इसी अंदाज में एक गिरोह वारदात को अंजाम देता था और उन्होनें सीआईडी व आयकर अधिकारी बन उन्होंने पूर्व मंत्री के फार्म पर डकैती की। पुलिस की सीआईए-वन टीम ने इस गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने 2019 और 2020 में हुई डकैती व लूट की छह बड़ी वारदातों का पर्दाफाश किया है।

एसपी गंगा राम पूनिया ने बताया कि सीआईए-1 टीम के इंचार्ज निरीक्षक दिपेंद्र सिह के नेतृत्व में सीआईए-1 की टीम ने सबसे पहले संदीप उर्फ सोनू निवासी सुंदर नगर चौसाना, जिला शामली को 22 दिसंबर को काबू किया था। जिससे पूछताछ के बाद राहुल, सुमित उर्फ काला व मोहित उर्फ काली निवासी गांव गढ़ी झंझारा थाना गन्नौर, सोनीपत को 23 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया।

जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि किसी मुखबिर द्वारा महत्वपूर्ण सूचना उपलब्ध करायी जाती थी जिसके बाद इनके द्वारा उस स्थान की रेकी कर हथियारों के बल पर वारदात की जाती थी। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि आरोपियों में सोनू, राहुल व प्रकाश का पूर्व आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि ये बदमाश अलग-अलग वारदातों में शामिल हैं। इनकी एक चेन है। पूछताछ के दौरान और भी कई मामले खुल सकते हैं। इनका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। मामले में इन बदमाशों के साथ इनके और कितने साथी हैं। पूछताछ कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।