उत्तराखंड : 310 नए संक्रमितो के मुकाबले 111 हुए रिकवर, एक मरीज की हुई मौत

कोरोना के इस कहर के बीच उत्तराखंड की स्थिति बिगड़ती हुई दिखाई दे रही हैं जहां पिछले 24 घंटे में 310 नए संक्रमित मिले हैं जिसके मुकाबले आज 111 मरीज रिकवर हुए हैं जबकि आज एक मरीज ने अपनी जान भी गंवाई हैं। इसके चलते प्रदेश में फिलहाल 654 एक्टिव केस हैं। देहरादून जिले में 192 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। हरिद्वार व नैनीताल में 26, पौड़ी में 34, अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर व चंपावत में दो ऊधमसिंह नगर में 13, टिहरी में तीन, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं। केवल चमोली जिले में कोई संक्रमित नहीं मिला है।

सूत्रों से खबर है कि प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने थोड़ा महसूस होने की शिकायत के बाद अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। वहीँ राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (NIEPVD) के चार छात्रों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद से संस्थान सतर्क हो गया है। मंगलवार को शिक्षकों और कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया। बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद संस्थान की ओर से बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।