'The Kashmir Files' को लेकर मोदी सरकार पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती, कहा- कश्मीरी पंडितों के दर्द को हथियार बना रही भारत सरकार

कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) जहां एक ओर बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है वहीं, दूसरी तरफ फिल्म को लेकर सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस और कुछ दल इसका विरोध भी कर रहे हैं। दरअसल, फिल्म को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है। बीजेपी जहां एक ओर इस फिल्म के समर्थन में उतरकर कांग्रेस को घेर रही है, तो वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर फिल्म के जरिए नफरत फैलाने का आरोप लगाया है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस फिल्म को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'जिस तरीके से भारत सरकार कश्मीर फाइल्स को प्रमोट कर रही है और कश्मीरी पंडितों के दर्द को हथियार बना रही है, उससे उनके खराब मंसूबे सामने आ गए हैं। पुराने जख्मों पर मरहम लगाने और दो समुदायों के बीच बेहतर माहौल बनाने की जगह वह उन्हें अलग कर रही है।'

बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंडितों की दिल दहला देने वाली कहानी दिखाई गई है। जिसे देखकर हर कोई भावुक हो रहा है। इस फिल्म की हर कोई तारीफ कर रहा है। पीएम मोदी से लेकर आम आदमी तक हर किसी ने फिल्म की तारीफ की है।