गोवा में लगा कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व सीएम लुइजिन्हो ने दिया पार्टी से इस्तीफा

देशभर में कांग्रेस पार्टी में खलबली मची हुई हैं जहां विभिन्न प्रदेश में अंतरकलह के चलते पार्टी को नुकसान हो रहा हैं। पंजाब में कांग्रेस से कैप्टन नाराज हैं। अब गोवा में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा हैं जहां पूर्व सीएम लुइजिन्हो ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों की मानें तो लुइज़िन्हो-फलेइरो ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस नेता ने बीते दिनों ममता की तारीफ की थी। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह टीएमसी में शामिल हो सकते हैं। इस्तीफे के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा, ‘मैं कांग्रेस में पीड़ित था। मैं चाहता हूं कि गोवावासियों की यह पीड़ा समाप्त हो। मैं दुख भरे मौन में था। अगर मेरी पीड़ा इतनी ही थी तो उन गोवावासियों की दुर्दशा की कल्पना कीजिए जिन्होंने कांग्रेस को सत्ता के लिए वोट दिया।’

उन्होंने कहा, ‘आइए इस दुख को खत्म करें और गोवा में एक नया सवेरा लाएं। मैं बूढ़ा हो सकता हूं, लेकिन मेरा खून जवान है।’ पूर्व सीएम ने ट्वीट किया, ‘मैं नावेलिम विधानसभा के लोगों को मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद देता हूं और भविष्य के सभी प्रयासों में उनके निरंतर समर्थन की आशा करता हूं।’

साल 2019 में त्रिपुरा के कांग्रेस प्रभारी रहे फलेइरोटीएमसी के लिए राज्य में बड़े मददगार साबित हो सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि वह त्रिपुरा में टीएमसी के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा हो सकते हैं। एक संबोधन के दौरान फलेरो ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘स्ट्रीटफाइटर’ बताया। पूर्व सीएम ने कहा कि वह विभाजनकारी ताकतों का मुकाबला कर रही हैं।