फोर्ब्स ने दुनिया के 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। टॉप-100 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इकलौते भारतीय एथलीट हैं। विराट इस लिस्ट में 83वें नंबर पर हैं। विराट की कमाई 24 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 161 करोड़ रुपये) की है। 2017 की सूची में वह 89वें पायदान पर थे। फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक 11 खेलों के एथलीट इस टॉप-100 लिस्ट में शामिल हैं। टॉप-100 में 40 तो बास्केटबॉल खिलाड़ी शामिल हैं। इस लिस्ट में टॉप पर 41 वर्षीय बॉक्सर मेवेदर हैं, जिनकी कमाई 284 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।
फोर्ब्स के मुताबिक 29 वर्षीय विराट कोहली ने साल 2018 में कुल 24 मिलियन डॉलर यानी लगभग 160 करोड़ से ज्यादा (1,60,93,20,000) की कमाई की। जिसमें उन्होंने 4 मिलियन डॉलर (लगभग 27 करोड़ रुपए) सैलेरी से, तो 20 मिलियन डॉलर (लगभग 134 करोड़ रुपए) एंडोर्समेंट के जरिए कमाए हैं।
- साल 2017 में आई लिस्ट में फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले नम्बर थे जबकि इस बार बॉक्सिंग चैम्पियन फ्लॉयड मेवेदर सबसे अमीर खिलाड़ी बने।
- सात साल में चौथी बार सबसे अमीर खिलाड़ी बनने वाले मेवेदर ने कोनर मैक्ग्रेगर के खिलाफ मैच से 275 मिलियन डॉलर कमाए थे, जिसके बाद ही वह रोनाल्डो से नम्बर वन की कुर्सी छिन पाए। रोनाल्डो पिछले दो साल से सबसे अमीर खिलाड़ियों में पहले स्थान पर थे, लेकिन इस साल रोनाल्डो (108 मिलियन डॉलर) फिसलकर तीसरे नम्बर पर आ गए हैं।
- दूसरे नम्बर पर अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी हैं। मेसी ने इस साल 111 मिलियन डॉलर की कमाई की।
-हैरानी की बात ये है कि दुनिया के 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों में एक भी महिला नहीं है।
हालांकि पिछले साल सेरेना विलियम्स इस लिस्ट में शामिल इकलौती महिला एथलीट थीं, लेकिन इस साल वो भी इस लिस्ट में जगह नहीं बना सकी हैं। गोल्फर टाईगर वुड्स 16वें नंबर पर हैं। टेनिस स्टार्स की बात करें तो रोजर फेडरर 7वें स्थान पर तो रफेल नडाल 20वें पायदान पर हैं। विराट इस लिस्ट में इकलौते भारतीय होने के साथ-साथ इकलौते क्रिकेटर भी हैं। उसेन बोल्ट इस लिस्ट में 45वें नंबर पर हैं।
फ्लॉयड मेवेदर
लियोनेल मेसी
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
कोनोर मैकग्रेगर
नेमार
लिब्रॉन जेम्स
रोजर फेडरर
स्टीफन करी
मैट रयान
मैथ्यू स्टेफोर्ड
केविन ड्यूरेंट
लुईस हैमिल्टन
रसेल वेस्टब्रूक
जेम्स हार्डन
केनलो अल्वारेज
टाईगर वुड्स
ड्र्यू ब्रेस
सब्सटियन विटल
डैरेक कार
राफेल नडाल