इंदौर : चलती ट्रेन में चढ़ना महिला के लिए साबित हुआ जानलेवा, प्लेटफार्म से गिरकर फंसी ट्रेन और पटरी के बीच

मध्यप्रदेश के इंदौर से एक दर्दनाक मामला सामने आ रहा हैं जहां एक महिला के साथ चलती ट्रेन में चढ़ते समय हादसा हो गया। महिला प्लेटफार्म से गिरकर ट्रेन और पटरी के बीच फंस गई। हादसे के बाद घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। महिला के पति की 2014 में बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। परिवार में दो बेटे ओर दो बेटी हैं। पुलिस ने मंगलवार को महिला का पोस्टमार्टम कराया। महिला नर्मदा जयंती पर दर्शन के लिए जा रही थी और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश भरी पड़ी।

परिजनों के मुताबिक, महिला अपने घर से बच्चों को नर्मदा दर्शन करने जाने का कहकर निकली थी। GRP के मुताबिक घटना प्लेटफार्म नंबर-1 की है। मंजू (50) पत्नी स्व। नरेश प्रजापत इंदौर-खंडवा ट्रेन से नर्मदा स्नान के लिए जा रही थी। पुलिस ने बताया कि वह चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया। वह ट्रेन और पटरी के बीच फंस गई। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे तत्काल 108 एंबुलेंस से MY अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। बेटी रेखा ने बताया कि मां पहली बार नर्मदा में स्नान का मन बनाकर घर से निकली थी।