केंद्र सरकार ने 70 फीसदी तय किया ट्रेड मार्जिन, ऑक्सीमीटर सहित पांच चिकित्सा उपकरण होंगे सस्ते

कोरोना के इस कहर के समय में कई ऐसे चिकित्सा उपकरण हैं जो बहुत जरूरी हैं और मांग के चलते उनकी कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी गई। इस बीच केंद्र सरकार ने राहत देते हुए ट्रेड मार्जिन को 70 फीसदी तय किया जिसकी वजह से ऑक्सीमीटर सहित पांच चिकित्सा उपकरण सस्ते हो जाएंगे। यह कदम महामारी को देखते हुए कीमतें घटाने के लिए उठाया गया है। नई दरें 20 जुलाई, 2021 से लागू हो जाएंगी।

नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने बताया कि ऑक्सीमीटर, ग्लूकोमीटर, बीपी मॉनिटर, नेबुलाइजर और डिजिटल थर्मामीटर पर ट्रेड मार्जिन की अधिकतम सीमा 70 फीसदी रहेगी। एनपीपीए ने ट्वीट कर बताया कि अभी इन उपकरणों पर 3-709 फीसदी तक मार्जिन होता है। कोविड-19 संकट को देखते हुए इन उत्पादों की कीमतें घटाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

ट्रेड मार्जिन किसी उत्पाद की वास्तविक खरीद और वितरकों द्वारा उसके अंतिम बिक्री मूल्य के बीच का अंतर होता है। यह सीमा 70 फीसदी तय होने से वितरक अब 100 रुपये के उत्पाद को अधिकतम 170 रुपये तक ही बेच सकेंगे।