जयपुर : पकडे गए 24 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके बकरा गैंग के पांच बदमाश

राजधानी जयपुर में लूट के कई मामले लगातार सामने आ रहे थे जिससे आमजन की चिंता बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसे में पुलिस लगातार कारवाई कर रही थी और गुरुवार को मालपुरा गेट थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप पर डकैती की साजिश रचने वाले बकरा गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों ने जयपुर शहर के विभिन्न थानो में वाहन चोरी, चोरी, नकबजनी एवं चैन स्नेचिंग की करीब दो दर्जन वारदात कबूल की है। गैंग ने बस्सी, कानोता, खो नागोरियान, सांगानेर, सांगानेर सदर, बजाज नगर, जवाहर सर्किल, प्रताप नगर और रामनगरिया में करना सामने आया है। इस गैंग में शामिल पांच बदमाशों के कब्जे से एक देशी कट्‌टा, कारतूस, दो वाहन सहित कई औजार बरामद किए है। इस गैंग के सरगना बकरा और अन्य ने जयपुर में पहले भी कई गंभीर आपराधिक वारदातें की हैं। उनसे पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

जयपुर कमिश्नरेट में डीसीपी (पूर्व) अभिजीत सिंह ने बताया कि मालपुरा गेट थाने के कांस्टेबल दशरथ सिंह को बुधवार शाम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि जयपुर गेट के पास चार-पांच युवक शहर में किसी पेट्रोलपंप को लूटने की साजिश रच रहे हैं। मालपुरा थानाप्रभारी रायसल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दबिश देकर पांचों बदमाशों को धरदबोचा। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से अवैध हथियार और औजार बरामद हुए। इनसे दो दुपहिया वाहन भी जब्त किए गए, जिन्हें सांगानेर और बजाज नगर इलाके से चुराया गया था।

थाना प्रभारी रायसल सिंह ने बताया कि गैंग के सरगना राकेश उर्फ बकरा के खिलाफ जयपुर शहर के थानों में चोरी, लूट व नकबजनी के 15 मुकदमें दर्ज है। वह जयपुर शहर में चैन स्नैचिंग भी करता है। वहीं, जुम्मन उर्फ मनीष के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में करीब चोरी, लूट व नकबजनी के 14 मुकदमे दर्ज है। मोहम्मद बाबुल के खिलाफ जयपुर में मालवीय नगर, बजाज नगर में डकैती के मुकदमे दर्ज है। जिनमें वह सजा काट चुका है। आरोपी बाबू सलीम उर्फ जुनेद वाहन चोर है। वह पहले भी मालपुरा गेट इलाके में वाहन चोरी में गिरफ्तार हो चुका है। जबकि आरोपी विशाल श्रीवास्तव उर्फ सोनू के खिलाफ मालपुरागेट थाने में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज है।