हरियाणा : पुलिस की कारवाई में पकडे गए पांच तस्कर, तरबूजों के नीचे छिपा रखा था 145 किलो डोडा पोस्त

हरियाणा के सिरसा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं जिसमें पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया हैं जो तरबूजों के नीचे डोडा पोस्त छिपाकर ला रहे थे। सीआईए टीम ने नशा तस्कर गिरोह के खिलाफ यह कारवाई शारदा पैलेस के पास नाकाबंदी के दौरान की। सीआईए टीम ने आरोपियों को एक रिट्ज कार व एक कैंटर सहित पकड़ा हैं। सीआईए टीम ने मौके पर राजपत्रित अधिकारी महेंद्र सिंह नायब तहसीलदार सिरसा को बुलाकर उनकी हाजिरी में कार व कैंटर की तलाशी ली तो कैंटर से तरबूजों के नीचे से कुल 15 कट्टे बरामद हुए जिसमें 145 किलोग्राम डोडा पोस्त भरा था। पकड़े गए आरोपीयों की पहचान राजबीर वासी सरदूलगढ़, सेवक वासी कोड़ीवाला हाल सरदूलगढ़ जिला मानसा पंजाब, गुरमुख सिंह वासी टीटूखेडा, रवि सिंह वासी ओटू और लखा सिंह वासी सरदूलगढ़ पंजाब के रूप में हुई है।

सीआईए सिरसा की एक टीम एसआई ओमप्रकाश के नेतृत्व में महाराणा प्रताप चौक सिरसा पर थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि हिसार की तरफ से आने वाले एक कैंटर में तरबूजों के नीचे डोडापोस्त की भारी खेप छुपाई हुई है। तस्करों ने कैंटर के आगे रिट्ज कार को पायलट के तौर पर लगा रखा है।

टीम ने तुरंत डीएसपी हेडक्वार्टर आर्यन चौधरी को सूचना भेजी और उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार बंसल हॉस्पिटल नजदीक शारदा पैलेस, हिसार रोड पर नाकाबंदी की। थोड़ी देर में एक सफेद रंग की रिट्ज कार फतेहाबाद की तरफ से आती दिखाई दी। उसे सीआईए टीम ने रोक लिया। थोड़ी देर बाद एक कैंटर भी फतेहाबाद की तरफ से आता दिखाई दिया। सामने सीआईए की नाकाबंदी देखकर तस्करों ने गाड़ी वापस भगाने की कोशिश की लेकिन सीआईए टीम ने आरोपियों को कैंटर सहित काबू कर लिया।