अजमेर : कुक ने नौकरी छोड़ी तो नशे में ढ़ाबा मालिक पर कर दी फायरिंग, दोनों आरोपी गिरफ्तार

अजमेर के रूपनगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक कुक का नौकरी छोड़कर दूसरे ढ़ाबे पर काम करने जाना नहीं पचा और शराब के नशे में ढ़ाबा मालिक पर फायरिंग कर दी गई। तीन दिन पहले हुई इस फायरिंग मामले में रूपनगढ़ थाना पुलिस ने दो आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी नागौर जिले का तो दूसरा आरोपी सीकर का रहने वाला है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला कि लक्ष्मण के यहां एक कुक काम करता था, वह तनख्वाह बढ़ाने की मांग करने लगा और जब तनखवाह नहीं बढ़ाई तो वह नौकरी छोड़कर मोतीराम के ढाबे पर काम करने लगा। यह बात लक्ष्मण को अखरी और शराब के नशे में मोतीराम के ढाबे पर पहुंचकर फायर कर दिया।

पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि जूणदा रामनगर निवासी मोतीराम जाट ने रूपनगढ़ थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 7 अप्रैल की रात करीब 10 बजे वह अपनी होटल में बैठा था तो बाइक पर दो युवक आकर रूके, उन्होंने उस पर पिस्तौल से गोली चला दी और कहने लगे कि ढाबा बंद कर लेना, नहीं तो जान से मार देंगे। गनीमत रही कि वह बच गया। एक का नाम लक्ष्मण जाखड़ है, जो भाकर होटल रूपनगढ़ का संचालक है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। आरोपी को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी कंवरपाल सिंह शेखावत, भंवराराम, विजेन्द्र सिंह, अशोक, रिछपाल, हरिराम, शक्ति सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने नावां नागौर निवासी लक्ष्मण जाखड और सुरेश उर्फ जीवरान व रानीसागर रोड सीकर निवासी सुरेश शर्मा उर्फ जीवरान को जयपुर से पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा और घटना में प्रयुक्त वाहन बाइक को जब्त कर लिया है।