बयाना : सरसों से भरे चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बचा 3 लाख का माल

बयाना-भरतपुर स्टेट हाइवे पर वीरमपुरा टोल प्लाजा के पास बुधवार तड़के सड़क पर दौड़ रहे मिनी ट्रक में अचानक आग लग गई। यहां ड्राईवर की सूझबूझ बहुत कम आई और उसें 3 लाख का माल बर्बाद होने से बचा लिया। मिनी ट्रक में सरसों की बोरियां लदी थीं। चालक ने अपनी जान बचाने के साथ ही हिम्मत व सूझबूझ से काम लेते हुए जलते ट्रक को पास ही एक वाहन धुलाई एवं सर्विस सेंटर पर पहुंचा। जहां सेंटर संचालक व उसके परिजनों ने कम्प्रेशर से जलते ट्रक पर पानी की बौछारें डालकर आग पर काबू पाया। घटना में मिनी ट्रक का केबिन पूरी तरह से जलकर खत्म हो गया लेकिन ट्रक में भरी करीब 3 लाख रुपए की सरसों जलने से बच गई।

मिनी ट्रक के ड्राइवर आमीन खान ने बताया कि वह अपने मिनी ट्रक में गंगापुर से सरसों की बोरियां लाद कर भरतपुर जा रहा था तभी अचानक शार्ट सर्किट के कारण ट्रक की वायरिंग में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे केबिन को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं ट्रक के पीछे ऊपरी साइड में रखी कुछ बोरियों में भी आग पहुंच गई। ड्राइवर ने बताया कि ड्राइवर ने ट्रक को रोका नहीं और पास ही स्थित वाहन धुलाई सेंटर पर पहुंचा और उसके संचालक हरिओम धाकड़ व उसके परिजनों नरेश, विक्रम को जगा कर कंप्रेशर चालू कराया। इसके बाद सभी ने मिलकर कंप्रेशर से ट्रक में लगी आग को बुझाया। हादसे में ट्रक का कैबिन पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गनीमत रही कि पास ही सर्विस सेंटर था और ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लिया, अन्यथा आग बोरियों में सुलग कर विकराल रूप ले लेती।