जोधपुर : हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार घंटों की मशक्कत के बाद 12 दमकलों ने पाया काबू

शहर में गुरुवार सुबह तब हाहाकार मच गया जब एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई जिसपर काबू पाने में 12 दमकलों को चार घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घटना सालावास रोड पर तनावड़ा के निकट हुई थी। बताया जा रहा है कि गोदाम हैंडीक्राफ्ट उत्पादों से भरा हुआ था। साथ ही बड़ी मात्रा में कच्चा माल भी रखा हुआ था। लकड़ी के हैंडीक्राफ्ट बनाने के इस गोदाम में आग बहुत तेजी के साथ फैली और देखते ही देखते पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया। गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

फायर ऑफिसर ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि तनावड़ा के जैन मंदिर के सामने स्थित हैंडीक्राफ्ट उत्पाद बनाने के एक गोदाम में आग लग गई है। सबसे पहले दो दमकलों को मौके पर भेजा गया। लेकिन आग की विकरालता को देखते हुए बाद में अन्य दमकलों को भेजा गया। चारों तरफ से बंद इस गोदाम की दीवार को तोड़ दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। पूरा गोदाम तेजी से धधक रहा था। इसके ऊपर की टिनशेड की छत भी नीचे गिर गई। फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है, लेकिन गोदाम से काफी देर तक धुआं निकल रहा था जिसके चलते मौके पर कुछ दमकलों को रोके रखा गया था।