अलवर : आग में जलकर खाक हुआ लाखों का सामान, 40 मिनट देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड

मंगलवार सुबह नेमीचंद मार्केट में तब कोलाहल हो गया जब दिनेश जरनल स्टोर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि मिनटों में ही सारा सामान जलकर राख हो गया और फायर ब्रिगेड भी 40 मिनट देरी से पहुंची। सिर्फ एक ही दुकान में आग से नुकसान हुआ है। बाकी दुकानों तक आग पहुंचने से पहले फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। दुकान में करीब 4 लाख का सामान बताया जा रहा था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। लेकिन, माना जा रहा है कि शॉट सर्किट से आग लगी है।

दुकानदार दिनेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि वह सुबह 6 बजे दुकान पर आया था। कुछ देर बाद दुकान को बंद कर वापस चला गया। सुबह करीब 10 बजे फोन आया कि दुकान में आग लग गई। तुरंत बाद फायर ब्रिगेड ऑफिस में फोन किया गया। लेकिन, फायर बिग्रेड आने में ज्यादा समय लगा। इस कारण दुकान का पूरा सामान जल गया। जबकि नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने कहा कि सूचना मिलने के करीब 10 मिनट बाद ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। आग की घटना के दौरान अतिक्रमण की चर्चा भी रही। शहर के कई बाजारों में दुकानों के आगे अतिक्रमण है। इस कारण आग लगने पर कई बार फायर ब्रिगेड के वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है।