उत्तरप्रदेश : आग के हवाले हुई तीन दुकानें, जलकर राख हो गया तीन करोड़ रुपए का सामान

उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा नगर में बुधवार की देर रात लगभग 2:30 बजे स्टेशन रोड शहीद स्मारक के सामने स्थित गोयल ऑटो स्पेयर पार्ट्स तथा गोयल मेडिकल हाल एवं गोयल क्लीनिक में आग का कोहराम देखने को मिला जिसमें लगभग तीन करोड़ रुपए का सामान जलकर राख हो गया। तीनों प्रतिष्ठान अग्निकांड में जल कर राख हो गए। वहीं, ऊपर आवास होने के कारण घर के अंदर भी आग फैल गई जिससे घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। परिजनों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के लगभग आधा दर्जन से अधिक वाहनों ने 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अग्निकांड की खबर मिलने पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी राम आसरे वर्मा, क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव, तहसीलदार अमर चंद वर्मा, प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। नगर पालिका नानपारा के कर्मचारियों ने टैंकरों से भी पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। स्टेशन रोड के शहीद स्मारक पार्क के पास स्थित डॉ. राम अवतार अग्रवाल का क्लीनिक है। उसी के बगल में उनके बड़े बेटे राजीव गोयल की गोयल मेडिकल हाल के नाम से बड़ा प्रतिष्ठान है। इसी के पास रामअवतार अग्रवाल के छोटे बेटे शिरीष गोयल के थोक व फुटकर ऑटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान है।