राजस्थान : गर्भवती को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस में स्पार्किंग से लगी आग, डीएसपी ने की मदद

जरूरत पड़ने पर 108 एंबुलेंस बहुत काम आती हैं लेकिन मादा डके लिए आई एंबुलेंस में ही हादसा हो जाए तो। ऐसा ही एक मामला सामने आया कोटा के इटावा से जहां जेके लोन अस्पताल आ रही 108 एंबुलेंस सोमवार दोपहर बोरखेड़ा पुलिया पर अचानक खराब हो गई। उसमें स्पार्किंग हुई और धुंआ उठने लगा। उसमें एक गर्भवती महिला थी। आग लगने से पहले ही ड्राइवर ने गर्भवती महिला व उसके परिजनों को सुरक्षित निकाला और रास्ते में एक साइड हो गया। तभी उधर से गुजर रहे डीएसपी राजेश मेश्राम को घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस जीप व एंबुलेंस बुलाकर उसे जेकेलोन अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक इटावा क्षेत्र से गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के कारण डॉक्टरों ने कोटा के जेकेलोन अस्पताल में रैफर किया था। 108 एम्बुलेंस में गर्भवती महिला को कोटा ला रहे थे कि बोरखेड़ा पुलिया पर वो खराब हो गई। उसमें स्पार्किंग हुई और धुंआ उठने लगा। एम्बुलेंस चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए पहले एम्बुलेंस को सड़क के एक तरफ खड़ा किया और महिला और उसके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

इसी दौरान डीएसपी राजेश मेश्राम उसी रास्ते से गुजर रहे थे। उनको घटना की जानकारी लगी तो तत्काल बोरखेड़ा पुलिस को सूचना दी और गर्भवती महिला काे अस्पताल भिजवाया। इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ। बाद में सामान्य हाे गया।