इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, चालक ने ऐसे बचाई अपनी जान

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Electric Scooter) में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला तमिलनाडु का है और इस घटना में इलेक्ट्रिक स्कूटर का मालिक बाल-बाल बच पाया। यह घटना तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले की है। ईटी की एक खबर के अनुसार, होसुर के रहने वाले सतीश कुमार के इलेक्ट्रिक स्कूटर ने शनिवार को अचानक आग पकड़ ली, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मिली जानकारी के अनुसार , सतीश ने अचानक महसूस किया कि सीट के नीचे आग लगी है। इसके बाद तुरंत वह स्कूटर से उतरकर दूर हो गए। सतीश और वहां से गुजर रहे लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन असफल रहे। सतीश ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल खरीदा था।

इलेक्ट्रिक स्कूटरों में एक के बाद एक आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं और अब यह बड़ा मुद्दा बन चुका है। हाल ही में मध्य प्रदेश के भोपाल में चार्जिंग के दौरान स्कूटर में तेज धमाका हुआ।

बाप-बेटी की हो गई थी मौत

एक ऐसी ही घटना में बाप-बेटी की मौत हो गई थी। वेल्लोर जिले के इस मामले में वे घर में इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज कर रहे थे। इसी दौरान विस्फोट हो गया और धुएं से घुटकर दोनों की मौत हो गई। तिरुचिरापल्ली जिले के मनप्पराई में भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगी थी। तेलंगाना में एक व्यक्ति की उस समय मौत हो गई थी, जब वह घर में बैटरी चार्ज कर रहा था और उसी दौरान विस्फोट हो गया था। हाल ही में एक वायरल वीडियो सामने आया था जिसमें एक परेशान ग्राहक ने ओला के स्कूटर को गदहे से खींचकर पूरे शहर में परेड निकाला था। इसी तरह कुछ दूर चलने के बाद बंद हो जाने से परेशान एक ग्राहक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर पेट्रोल छिड़क उसे आग के हवाले कर दिया था