भोपाल की घनी बस्ती में लगी आग, 10 दुकानें जली

भोपाल में इतवारा इलाके के तिलक मार्केट में लगी आग से 10 दुकानें और उनमें रखा लाखों का सामान जल गया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया। आग से कूलर, टेंट, फर्नीचर और कपड़े की 10 दुकानें जली हैं। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और मदद के लिए चिल्लाने लगे। आग की लपटों को दूर तक देखा गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। नुकसान कितना हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है। घटना दोपहर 2 बजे की है। यह इलाका घनी बस्ती में आता है। हवा चलने की वजह से आग ने बहुत तेजी से कई दुकानों को चपेट में लिया।

तलैया थाना पुलिस और एसपी नॉर्थ शैलेंद्र सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान नगर निगम फायर फाइटर बड़ी दमकल की 8 गाड़ियां, 5 वाॅटर सप्लाई टैंकर और बीएचइर्एल फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ऑफिसर रामेश्वर नील और प्रभारी साजिद खान, पंकज खरे और रफीकुद्दीन मौके पर आग बुझाने की कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे।