किसान सम्मेलन के आयोजक पर हुई कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन की FIR, योगेन्द्र यादव ने फोटो शेयर करते हुए राजस्थान सरकार को घेरा

कोरोना का दौर जारी हैं जहां राजस्थान में कोरोना को लेकर गाइडलाइन तय की गई हैं जिसमें किसी प्रकार के समारोह में लोगों के शामिल होने की एक लिमिट तय की गई हैं जिसके लिए भी इजाजत लेना जरूरी हैं। लेकिन दौसा जिले के बैजूपाडा में किसान सम्मान समारोह के आयोजक ने प्रशासन की अनुमति के बिना आयोजित किया था जिसके चलते आयोजक पर प्रशासन की ओर से कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन की FIR दर्ज कराई गई हैं। बता दें कि बनवारीलाल मीणा के खिलाफ बैजूपाडा तहसीलदार राकेश मीणा ने महुवा पुलिस थाने एफआईआर दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। लेकिन अब इसपर सियासत गर्मा गई है। संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक योगेन्द्र यादव ने ट्वीट कर राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।

उन्होंने जिले की एक मंत्री व विधायक की फोटो शेयर करते हुए निशाना साधा है। जिनमें मंत्री-विधायक के कार्यक्रमों में बड़ी तादात में लोग बिना मास्क के कोविड गाइडलाइन का धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। एफआईआर दर्ज करने के खिलाफ किसान संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं में भी रोष व्याप्त है। जो कि सोशल मीडिया के जरिए राज्य सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आगामी चुनावों में सबक सिखाने की बात कह रहे हैं। इसके साथ ही सम्मेलन में शामिल हुए लोगों में भी सरकार के खिलाफ प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

वहीं किसान सम्मेलन के आयोजन बनवारीलाल सांथा ने ट्वीट कर लिखा, महवा के नेताओं ने एक होकर के प्रशासन पर दबाव बनाकर किसान आंदोलन के योद्धाओं के सम्मान समारोह को लेकर किसानों के खिलाफ मुकदमा करवाया है उसे किसान याद रखेगा।