मुंबई में संस्कृत के टीचर ने नौवीं के छात्र को मारा जोरदार तमाचा, फटा कान का पर्दा

मुंबई के सांताक्रूज इलाके के एक स्‍कूल में संस्कृत के टीचर ने नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को इतनी जोर से तमाचा मारा कि उसके कान का पर्दा फट गया। टीचर ने लेक्‍चर देने के दौरान शोर शराबा होने पर संदेह के चलते छात्र को थप्‍पड़ मारा। छात्र का नाम नीरज यादव (14) है। घटना बीते 27 स‍ितंबर की बताई जाती है। हालांक‍ि अभी तक कथ‍ित तौर पर आरोपी टीचर को ग‍िरफ्तार नहीं किया गया है। ToI में प्रकाश‍ित र‍िपोर्ट के मुताब‍िक बताया जाता है क‍ि सांताक्रूज पुलिस ने संस्‍कृत टीचर कमलेश तिवारी (50) के खि‍लाफ आईपीसी की धारा 325 (गंभीर चोट) और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम की धारा 75 के तहत बच्चे के साथ क्रूरता बरतने के चलते मामला दर्ज कर ल‍िया है। पुलिस अधिकारी का कहना है क‍ि पुल‍िस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में ड‍िटेल एकत्र की जा रही है और बयान ल‍िए जा रहे हैं। जांच के आधार पर टीचर के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

पुल‍िस के मुताब‍िक पीड़‍ित छात्र नीरज यादव की मां पूनम (37) की ओर से इस बाबत शिकायत दर्ज कराई थी। उन्‍होंने बताया क‍ि डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद पता चला कि उनके कान के परदे में छेद हो गया है। शिकायतकर्ता पूनम ने बताया कि शिक्षक ने गलती से मेरे बेटे को थप्पड़ मार दिया क्योंकि उसने अपना हाथ अपने मुंह पर रखा था। मेरे बेटे ने कहा कि अन्य छात्र लेक्‍चर के दौरान जोर से बात कर रहे थे जिससे शिक्षक नाराज हो गया। उनको लगा क‍ि नीरज मुंह पर हाथ रखकर बात कर रहा है।

शि‍कायतकर्ता पूनम ने अपनी श‍िकायत में बताया है क‍ि इस घटना के बारे में प्र‍िंस‍िपल को पता चला तो उन्‍होंने नीरज को कान में दर्द होने के चलते दो मह‍िला टीचरों को उसे डॉक्टर के पास परीक्षण के ल‍िए ले जाने को कहा। इसके बाद उसकी मेड‍िकल जांच हुई तो नीरज ठीक से सुन नहीं पा रहा था। पुलिस के मुताबिक प्रिंसिपल ने नीरज की मां को इस घटना के बारे में सूचित किया था और उनको एक ईएनटी विशेषज्ञ से परामर्श करने के लिए कहा। इसके बाद मेड‍िकल जांच में पता चला क‍ि नीरज के कान का पर्दा फट गया है।