कोरोना के खिलाफ रेलवे ने शुरू की तैयारी, खाली डिब्बों को आइसोलेशन कोच-वेंटिलेटर्स बनाने की योजना

देश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लंबी जंग की तैयारी कर रही है। ऐसे में भारतीय रेलवे भी कमर कस रही है और ट्रेनों में आइसोलेशन वॉर्ड के साथ ही वेंटिलेटर्स बनाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार पंजाब के कपूरथला में रेल कोच फैक्ट्री में एलएचबी कोच को आइसोलेशन वॉर्ड में बदलने का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं देश का पहला इलेक्ट्रिक सेमी हाई स्पीड ट्रेन बनाने वाले चेन्नै की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में वेंटिलेटर्स तैयार करने का प्रस्ताव है।

सूत्रों ने बताया कि खाली डिब्बों और कैबिन को कोरोना वायरस के मरीजों के लिए आईसीयू (ICU) के तौर पर इस्तेमाल करने के प्रस्ताव पर रेलमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। बैठक में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वेंटिलेटर, बिस्तर, ट्रॉली जैसी आवश्यक चीजों के प्रोडक्शन के लिए रेलवे की यूनिट के प्रयोग पर भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में शौचालय युक्त डिब्बों को आइसोलशन वार्ड के तौर पर इस्तेमाल के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुआ। इस बैठक में रेलवे बोर्ड अध्यक्ष वीके यादव, सभी जोन के महाप्रबंधक और डिविजन रेलवे के प्रबंधक शामिल रहे। सूत्रों के अनुसार रेलवे की तरफ से तैयार इन अस्पतालों को देश के ग्रामीण और पिछड़े ऐसे इलाकों में स्थापित किया जाएगा। जहां पर मेडिकल सुविधा, अस्पताल नहीं हैं।