अफगानिस्तान / जलालाबाद जेल में हुआ हमला, विस्फोटकों से भरी गाड़ी में बैठे फिदायीन ने खुद को उड़ाया

अफगानिस्तान की जलालाबाद जेल में रविवार देर रात दो धमाके हुए। टोलो न्यूज के मुताबिक, जेल के करीब विस्फोटकों से भरी गाड़ी में बैठे फिदायीन ने खुद को उड़ा लिया। जेल के भीतर संघर्ष जारी है, यह कैदियों के बीच हो रहा है या फिर कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच, यह साफ नहीं हो पाया है। जेल के भीतर से फायरिंग की आवाजें भी सुनी जा रही हैं। बता दे, अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत ननगरहार में ऐसे हमले होते रहते हैं। अधिकांश हमलों की जिम्मेदारी कट्टरपंथी इस्लामिक ग्रुप आईएस ही लेता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ननगरहार प्रांत में स्थित जलालाबाद जेल के एंट्री गेट पीडी4 पर आत्मघाती हमलावर ने कार में धमाका किया। बताया जा रहा है कि जेल की ऊपरी मंजिल पर आतंकवादी दाखिल हो चुके हैं और फायरिंग की आवाजें भी सुनी जा रही हैं। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने इन रिपोर्ट्स की पुष्टि की है, पर इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी है।

ननगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा- हमलावरों ने जेल के पास बने बाजार में भी पोजिशन ले रखी थी। उन्होंने सुरक्षाबलों पर हमला किया।

गुरुवार को हुआ था बम धमाका

अफगानिस्तान में गुरुवार को एक कार बम धमाके में करीब 8 लोगों की मौत हुई थी। इस हादसे में 30 लोग घायल भी हुए थे। बम धमाके की यह घटना अफगानिस्तान के मध्य लोगार प्रांत में हुई थी।