हरियाणा : कार से टक्कर में गई बाइक सवार पिता-पुत्र और बेटी की जान, उठी अंडरपास बनाने की मांग

हरियाणा के नारनौल सदर थाने इलाके में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जहां एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिस वजह से बाइक सवार पिता-पुत्र और बेटी की जान चली गई। लोगों का कहना हैं कि गांव के पास अंडरपास बनाया जाए। अंडरपास न होने से यह हादसा हुआ। आरोपी कार चालक को पकड़ने की ग्रामीणों ने मांग की। हादसे से आक्रोषित लोगों ने मंगलवार की सुबह 10 बजे नारनौल-सिंघाना राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया।

जानकारी के अनुसार चिड़ालिया गांव निवासी ओमप्रकाश के बेटे की सोमवार देर रात एक कार्यक्रम में तबीयत खराब हो गई थी। पुलिस को दी शिकायत में राजेश कुमार ने बताया कि ताउ का लड़का ओमप्रकाश अपने परिवार समेत गांव मकसुसपुर में एक शादी समारोह में गया था। रात को खाना खाने के बाद ओमप्रकाश के लड़के कपिल की तबीयत अचानक खराब हो गई। इस पर ओमप्रकाश अपने गांव चिड़ालिया में डॉक्टर को दिखाने बाइक से आ रहा था। बाइक पर ओमप्रकाश उसका बेटा कपिल और बेटी मंजू थी। मंजू ने कपिल को पकड़ रखा था। गांव हमीदपुर की नदी के पुल के थोड़ा आगे पहुंचे पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीनों को अस्पताल पहुंचा गया। जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।