दरभंगा। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बिहार के दरभंगा जिले में उनके पैतृक घर में कथित तौर पर हत्या कर दी गई, पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जीतन सहनी का शव मंगलवार सुबह बिरौल इलाके में उनके घर के कमरे में मिला, जिस पर चाकू से कई वार और सीने तथा पेट पर कट के निशान थे। सूत्रों ने बताया कि जीतन सहनी घर में अकेले थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर कई बार हमला किया और उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। जीतन के शरीर पर घातक चोटों के निशान थे, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या के पीछे कोई गंभीर मकसद हो सकता है।
मुकेश सहनी की वीआईपी वर्तमान में बिहार में राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन का हिस्सा है। मुकेश वर्तमान में मुंबई में हैं और दोपहर तक उनके राज्य पहुंचने की उम्मीद है।
उधर, बिरौल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार चौधरी ने कहा कि हो सकता है कि चोरों ने जीतन के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी हो। इस बीच, प्रदेश राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हत्या से पता चलता है कि राज्य में कानून-व्यवस्था किस कदर चरमरा गई है।
घटना की पुष्टि करते हुए दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि हत्या की जांच और हत्या के पीछे के अपराधियों को पकड़ने के लिए एसपी (ग्रामीण) कामाख्या मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। जदयू के वरिष्ठ मंत्री मदन सहनी ने कहा कि हो सकता है कि किसी विवाद के चलते स्थानीय लोगों ने जीतन की हत्या की हो। उन्होंने दावा किया कि हत्या की गुत्थी जल्द ही सुलझा ली जाएगी।