अलवर : पकडे गए 5 साल से फरार लूट के आरोपी पिता-पुत्र, दिया था OLX पर ड़ी बेचने का झांसा

आजकल देखा जा रहा हैं कि लूट करने वाले आरोपी कई अनोखे तरीके निकालते हैं। ऐसे में ऑनलाइन सामान बेचने का झांसा देना भी शामिल हैं। ऐसे ही एक आरोप में कोतवाली थाना पुलिस ने करवाई करते हुए 5 साल से फरार लूट के आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया हैं। उन्होंने ओएलएक्स पर स्विफ्ट गाड़ी बेचने का झांसा दिया था। आरोप में 5 साल से फरार 65 वर्षीय हारून खान व उसके बेटे 35 वर्षीय शेर मोहम्मद को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि कर्नाटक मेंगलाेर निवासी गज्जीमट ने 6 जून 2017 में रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने उसे ओएलएक्स पर स्विफ्ट कार बेचने का झांसा देकर रामगढ़ बुलाया था। वह रामगढ़ पहुंचा तो आरोपी उसे सुनसान जंगल में ले गए और बंधक बना लिया। आरोपियों ने उसका लेपटाॅप, आईफोन, एक मोबाइल सहित नकदी लूट ली। पुलिस को सूचना मिली कि लूट के आरोपी घर आए हुए हैं। पुलिस ने ऊंटवाल में आरोपियों के घर दबिश देकर दाेनाें को गिरफ्तार कर लिया।