राजस्थान में देखने को मिला पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर, शिमला से ज्यादा ठंडा रहा फतेहपुर

राजस्थान में सर्दियों ने दस्तक दे दी हैं और पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर यहां देखने को मिलने लगा हैं। बीती रात हल्की सर्द हवाओं के कारण गलन भरी सर्दी रही। लोग सुबह जब घरों से निकले तो उन्हें तेज सर्दी का अहसास हुआ। आलम यह हैं कि राजस्थान के फतेहपुर में शिमला से ज्यादा ठंड रही। शिमला का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि बीती रात फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस सर्दी के सीजन में अब तक का सबसे ठंडा इलाका रहा।

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो हवाओं का रुख उत्तर-पश्चिम में होने के कारण तापमान में यह गिरावट हुई है और अगले कुछ दिनों में सर्दी का असर और बढ़ सकता है। वहीं 19 नवंबर बाद उत्तरी राजस्थान के अलावा कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में सुबह कोहरा भी पड़ सकता है। आज उदयपुर संभाग के जिलों में सुबह हल्के बादल देखने को मिले। मौसम विभाग ने यहां आज और कल यानी 19 नवंबर को हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।

जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक आज उदयपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। अरब सागर में बने एक लो-प्रेशर सिस्टम और सर्कुलेशन सिस्टम का असर गुजरात और दक्षिण राजस्थान के हिस्सों में देखने को मिल रहा है। इसके कारण आज उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा समेत आस-पास के क्षेत्रों में सुबह हल्के बादल भी देखने को मिले। उदयपुर, कोटा के अलावा अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ जिलों में भी 19 नवंबर को हल्की बूंदाबादी हो सकती है। बारिश के बाद प्रदेश में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हो सकती है।