लुधियाना : किसानो ने किया अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम का भारी विरोध, हुई नारेबाजी

पंजाब के लुधियाना में अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम का विरोध देखने को मिला जहां पवेलियन मॉल के बाहर किसानों ने अक्षय कुमार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी किसानों ने मॉल से लेकर डीसी दफ्तर तक रोष प्रदर्शन भी किया और कहा कि यह फिल्म नहीं चलने देंगे। किसानों ने कहा कि अक्षय कुमार का तब तक विरोध होता रहेगा जब तक काले कानूनों पर कोई फैसला नहीं आ जाता। उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब में फिल्म बंद कराने की मांग की जा रही है। डिप्टी कमिश्नर को भी ज्ञापन दिया हुआ है और मांग की जा रही है कि फिल्म बंद कराई जाए।

वह ट्रैक्टरों पर सवार होकर डीसी दफ्तर भी पहुंचे और अधिकारियों से मांग की है कि फिल्म के प्रदर्शन को रोका जाए। किसान संगठनों की अगुवाई करने वाले प्रदर्शनकारी किसान मनवीर कासाबाद, जस्सी गिल सहित अन्य किसानों ने बताया कि अक्षय कुमार ने खुद को पंजाब का बेटा बोलकर पंजाब में अपनी फिल्मों का प्रदर्शन अच्छा कराया है।

वह हमेशा खुद को पंजाबी और पंजाब का बेटा कहते हैं। वह हमेशा मोदी की हिमायत भी करते हैं। उन्होंने कहा कि अब पंजाब के किसान नौ महीने से दिल्ली की सरहदों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। कृषि कानून वापस नहीं हो रहे। हमेशा पंजाब का नाम आगे रख अपना नाम कमाने वाले बॉलीवुड अदाकार अक्षय कुमार ने एक बार भी किसानों की बात नहीं की। जो व्यक्ति पंजाब की और किसानों की बात नहीं करेगा उसका विरोध हमेशा होता रहेगा।