हरियाणा : खेत में बने कमरे में सोते रहे किसान की हत्या, कमरे के दरवाजे के बाहर खून आते दिखा तो हुआ खुलासा

हरियाणा के सोनीपत में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जिसमें मंगलवार रात को गांव मदीना में खेत में बने कमरे में सोते रहे किसान की हत्या कर दी गई। हत्या में कस्सी से सिर पर वार किया गया था। हत्या का खुलासा तब हुआ जब दूसरे किसानों को कमरे से बाहर खून आता दिखा। उन्होंने दरवाजा खोला तो किसान का शव चारपाई पर खून से लथपथ हालत में मिला। घटना की सूचना पर बरोदा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया।

किसान रामचंद्र के सिर पर कस्सी से वार करके उसकी हत्या की गई है। पुलिस को हत्या में प्रयुक्त कस्सी भी पास ही खेत में पड़ी मिली। रामचंद्र के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता का किसी से कोई विवाद नहीं था। इसलिए उनको पिता की हत्या का किसी पर संदेह नहीं है। एसएचओ बदन सिंह ने कहा कि मृतक के बेटे ने के बयान पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।

गांव मदीना के रहने वाले अनिल ने बताया कि उसके पिता रामचंद्र (55) खेती करते थे। मंगलवार को दिन में वह खेत में धान की फसल में सिंचाई करने गए थे। देर शाम तक वह खेत से वापस घर नहीं आए। अनिल ने बताया कि वह अपने दोस्त हर्ष के साथ रात करीब साढ़े 10 बजे खेत में पिता को देखने गया। बारिश होने के कारण उसके पिता खेत में बने कमरे में सो रहे थे। उसने अपने पिता को जगाकर घर चलने को कहा लेकिन उन्होंने बारिश के चलते घर जाने से मना कर दिया था। इसके बाद बुधवार सुबह पड़ोसी किसान सुनील उनके खेत में बने कमरे की तरफ गया तो दरवाजे के बाहर खून दिखाई दिया। उसने दरवाजा खोला तो रामचंद्र चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा मिला। उसने अनिल को फोन हत्या की जानकारी दी। इसके बाद सूचना मिलने पर बरोदा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया।