फरीदाबाद में निर्भया जैसी दरिंदगी देखने को मिली है। सेक्टर-7 इलाके के एक पार्क में खून से लथपथ युवती की अर्धनग्न हालत में लाश पड़ी मिली है। युवती की पहचान नहीं हो पाई है। युवती के प्राइवेट पार्ट में पाइपनुमा चीज डाली गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि लाश 2 से 3 दिन पुरानी है। युवती ने सूट पहना हुआ था और उसके नीचे के कपड़े गायब थे। सर पर चोट के निशान थे, जिसमें से खून बहकर सूख चुका था। पुलिस ने हत्या और दुष्कर्म के लिए आईपीसी की धारा 302 और 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतका की उम्र करीब 32 साल के करीब है। युवती के दोनों हाथों पर ओम लिखा है और एक हाथ में RM लिखा है। लाश को शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए कई टीमें बनाई गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवती की कहीं दूसरी जगर पर हत्या करके उसे यहां फेंका गया है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। SHO दलबीर सिंह का कहना है कि युवती के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतारा गया।