क्रिकेट की ऐसी दीवानगी, जिसके कारण फेंस को गवानी पड़ी अपनी जान

क्रिकेट की दीवानगी को आज के समय में देश के हर बच्चे-बच्चे में देखा जा सकता हैं। क्रिकेट का हर कोई दीवाना है और फेंस जितने क्रिकेट के दीवाने है उतने ही क्रिकेटर्स के। फेंस के लिए क्रिकेटर्स किसी भगवान से कम नहीं हैं। फेंस अपने चहेते क्रिकेटर्स के लिए क्या कुछ कर जाते हैं। यहाँ तक कि अपनी जान को भी दाँव पर लगा देते हैं। जी हाँ, कई क्रिकेट फेंस की जान उनकी इस दीवानगी ने ले ली। आज हम आपको कुछ ऐसे ही किस्से बताने जा रहे हैं जिसमें क्रिकेट की दीवानगी के चक्कर में फेंस की जान तक चली गई।

* कोहली के फेन ने ख़ुद को लगाई आग

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली के 5 रनों पर आउट होने के बाद उनका एक फेन इस कदर उदास हो गया, कि उसने खुद ही आग लगा ली। कोहली कैपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 रन बनाकर मॉर्ने मॉर्केल की गेंद पर कैच आउट हुये थे। जिसके बाद यह हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी।

* सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद फेन ने की आत्महत्या

क्रिकेट से संन्यास लिये हुए सचिन को अब लगभग 5 वर्षो चुके हैं। हालाँकि उनके चाहनो वालो की संख्या आज भी कम नहीं हुई हैं। सचिन ने वर्ष 2013 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। जिसके बाद गुजरात में रहने वाले उनके 20 वर्षीय फेन ने पंखे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी। सचिन का युवा फेन विजय गोविन्द माहेश्वरी सचिन के सन्यास से बेहद दुखी था।

* टी-20 विश्वकप 2016 सेमीफाइनल के रोमांच से भारतीय फैन्स को आया हार्टअटैक

वर्ष 2016 में आईसीसी टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गये मैच के दौरान बांग्लादेश को अंतिम ओवर में 11 रनों की दरकार थी। जिसके बाद अगले ओवर की शुरूआती 2 गेंदों पर बांग्लादेश के बल्लेबाज़ ने 2 चौके लगाकर मैच लगभग अपने पक्ष में मोड़ दिया। जिससे गोरखपुर में रहने वाले एक भारतीय फेन को काफी बड़ा धक्का लगा, जिससे उन्हें हार्टअटैक आ गया। जिसके कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। हालाँकि इस मैच में धोनी की समझ के कारण भारत को एक रन की जीत मिली थी।

* सुधीर गौतम पर हुआ हमला

सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े क्रिकेट फेन का नाम सुधीर गौतम हैं। वर्ष 2015 में सुधीर भारतीय टीम के मनोबल को बढाने के लिये बांग्लादेश गये थे। इस दौरान उनके साथ एक बेहद शर्मनाक घटना उनके साथ हुई। 3 वनडे मैचो की सीरीज के दुसरे मैच में भारत की हार के बाद वहां मौजूदा लोगो ने उनके साथ मारपीट कर दी। मैच ख़त्म होने के बाद स्टेडियम से बहर जाते वक़्त सुधीर पर हमला हुआ था।