जयपुर : गिरफ्तार हुआ फर्जी एसआई बन नौकरी के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी करने वाला

जयपुर के गलतागेट इलाके में ठगी का एक मामला सामने आया था जिसमें फर्जी एसआई बन नौकरी के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी की गई थी। गलता गेट थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए ठग को गिरफ्तार कर लिया हैं। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थानाधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम के हैड कांस्टेबल धर्मेद्र ने आरोपी की पहचान करके पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपी हरजीत सिंह ऋषिगालव नगर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पुलिस की वर्दी, राजस्थान पुलिस के बेचेज, बेल्ट, नेम प्लेट, शोल्डर व स्टार बरामद किए है।

एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता ने बताया कि आरोपी जयसिंहपुरा खोर स्थित अमरनाथ कॉलोनी में रहता है। आरोपी के खिलाफ शनिवार को पीड़ित शाहपुरा निवासी भूपेन्द्र जोशी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वर्ष 2012 हरजीत सिंह से जान पहचान हुई थी। तब उसने कमिश्नरेट में एसआई बताया। कुछ दिन पहले आरोपी ने पीड़ित को पुलिस में अकाउंटेंट के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 3 लाख रुपए हड़प लिए। उसके बाद आरोपी ने नौकरी नहीं लगाई।