कोटा : पुलिसकर्मी बन चेकिंग के नाम पर लूट की वारदात कर रहे बदमाश

बदमाश लूट के मंसूबो को कामयाब बनाने के लिए आए दिन नए तरीके आजमाने लगे है। कोटा में इससे जुड़े कई मामले सामने आ रहे हैं जहां पुलिसकर्मी बन चेकिंग के नाम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा हैं। गुमानपुरा व उद्योग नगर इलाके में गुरुवार रात 11 से 12 बजे के बीच ऐसी दो अलग-अलग जगह पर दो वारदातें हुई। यह संयोग है या साजिश कि पहले बदमाशों ने व्यापारी के कर्मचारी को लूटा और कुछ देर बाद ही व्यापारी को टारगेट किया। दोनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक रामपुरा में संभव ग्राफिक्स नाम से पुराने कटले में प्रवीण सोनी की शॉप है। इसी दुकान पर धाकड़खेड़ी निवासी ललित कुमार काम करता है। ललित कुमार रात को करीब 10.30 बजे बाद दुकान बंदकर धाकड़खेड़ी जाने के लिए रवाना हुआ। उसने छावनी रामचन्द्र पुलिया के पास चंबल औद्योगिक क्षेत्र की तरफ पहुंचकर टॉयलेट करने के लिए बाइक रोकी। इसी दौरान वहां पर एक बाइक पर तीन बदमाश आए और ललित को पुलिसकर्मी बनकर धमकाया। बोला- तुमने हेलमेट क्यों नहीं लगा रखा है, तुत्हारा मास्क कहां है...? पुलिसिया अंदाज में सवाल पूछने पर ललित घबरा गया और बोला कि हेलमेट बाइक पर टंगा है और मास्क लगा लेता हूं। वो कुछ समझ पाता उसके पहले बदमाशों ने चाकू निकालकर अड़ा दिया और बदमाश उसका मोबाइल और पर्स लूटकर ले गए। पर्स में करीब 500 रुपए बताए जा रहे हैं। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। बाइक की चाबी नाले में फेंक गए। ललित चाबी ढूंढकर बाइक से उद्योग नगर थाने गया और मामले की शिकायत दी।

ललित ने घटना के बारे में जब दुकान मालिक प्रवीण को बताया तो उसके होश उड़ गए। प्रवीण के साथ भी ऐसा ही वाक्या हुआ था। प्रवीण सोनी ने बताया कि वो रात करीब 11.15 बजे ब्राह्मणी माता मंदिर के पास से सेवन वंडर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और चेकिंग के नाम पर बाइक रुकवाई। बाइक रोकते ही एक युवक ने चाकू दिखाया और धमकाने लगा कि रुपए निकालकर दे, वरना जान से मार देंगे। लेकिन सोनी बदमाशों पर अपनी बाइक को गिराकर मौके से पैदल ही सेवन वंडर की तरफ भाग गया। जहां लोगों को देखकर बदमाश फरार हो गए। सोनी ने गुमानपुरा थाने में रिपोर्ट दी है।