केकड़ी : सुतली बम से एटीएम तोड़ने की नाकाम कोशिश, तोड़फोड़ कर खाली हाथ भागे आरोपी

अजमेर जिले के केकड़ी शहर में आए दिन वारदातें हो रही हैं। बेखौफ बदमाश अपने गलत इरादों को कामयाब करने में लगे हुए हैं। बीती रात बदमाशों ने एक्सिस बैंक के एटीएम में लूट का नाकाम प्रयास किया और इसके लिए उन्होंने दिवाली में जलाए जाने वाले फटाखे सूतली बम का इस्तेमाल किया। लेकिन जब वे नकदी तक नहीं पहुंच पाए तो थक हार कर चले गए। पुलिस को आशंका है कि लूट की कोशिश करने वाले अपराधी शातिर नहीं थे। ऐसे में वे वारदात देने में असफल रहे या फिर लोगों की आवाजाही होने के कारण वे भाग छूटे। एटीएम में 30 लाख रूपए थे जो बच गए।

रात में ही वारदात की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने बैंक को सूचना दी। सुबह एटीएम में रखा गया 30 लाख 62 हजार 500 रुपए सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एटीएम के बाहर CCTV कैमरे नहीं लगे हुए थे और सायरन से भी कनेक्ट नहीं था। ऐसे में आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। अब पुलिस एटीएम मशीन के अंदर लगे हुए कैमरे की जांच कर रही है।

शुरुआती जांच में पता चला कि बदमाशों ने पहले पत्थर मारकर एटीएम के की-पैड को तोड़ने का प्रयास किया। जब नहीं टूटा तो फिर कार्ड रीडर के ऊपर पत्थर मारा और उसी में रखकर सुतली बम फोड़ दिया। इससे एटीएम के कार्ड रीडर, की-बोर्ड क्षतिग्रस्त हुए हैं। रात को जब एक व्यक्ति एटीएम में कैश निकालने गया तो वहां तोड़फोड़ देखी। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वारदात कब हुई और कितने लोग थे, फिलहाल कुछ भी पता नहीं चल पाया है।