फेसबुक ने उठाया वैक्सीन की खबरों को लेकर बड़ा कदम, प्लेटफार्म से हटाएगा गलत जानकारी

दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि बढ़ते कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाई जा सकें। संक्रमितों का आंकड़ा 10।75 करोड़ और मरने वालों की संख्या संख्या भी 23।40 लाख के करीब हैं। लेकिन देखा जा रहा हैं कि वैक्सीन को लेकर भ्रामक जानकारी भी फैलाई जा रही हैं। इसे देखते हुए फेसबुक ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए फैसला लिया हैं कि टीके से संबंधित झूठे दावों की विस्तारित सूची हटाई जाएगी। फेसबुक ने जिन झूठे दावों को हटाने की बात कही है उसमे कोविड-19 के मानव निर्मित होने की सूचना भी शामिल है। इस प्लेटफार्म से वे सूचनाएं भी हटाई जाएंगी जिनमें कहा जा रहा है कि टीके महामारी को रोकने के लिए प्रभावी नहीं हैं।

सोशल नेटवर्क साइट ने सोमवार देर रात एक बयान में कहा कि डब्ल्यूएचओ समेत प्रमुख स्वास्थ्य संगठनों के साथ विचार-विमर्श के बाद यह कदम उठाया गया है। फेसबुक स्थानीय लोगों के लिए कोरोना सूचना केंद्र में स्वास्थ्य वेबसाइटों के लिंक की सुविधा देगा ताकि लोगों को यह समझने में मदद मिले कि क्या वे टीकाकरण के योग्य हैं और ऐसा कैसे करना है।