अगर आप फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) का इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके लिए खुशखबरी से कम नहीं है। Facebook अपने मैसेंजर में एक नया फीचर लाने जा रही है। यह नया फीचर बेहद काम का है जिसकी मदद से आप Facebook Messenger में भेजे गए मैसेज को डिलीट कर पाएंगे। Facebook का यह फीचर WhatsApp में हाल में आए फीचर जैसा होगा।
Facebook Messenger में आने वाले इस नए फीचर का ये फायदा होगा कि अगर आप किसी को गलत मैसेज भेज देते हैं तो उस उसे डिलीट कर पाएंगे। Facebook Messenger के इस फीचर का एक स्क्रीन शॉट भी सामने आया है। स्क्रीनशॉट में बताया गया है कि कैसे भेजे गए मैसेज को डिलीट किया जा सकेगा। टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरों पर नजर रखने वाली जेन मंचून वॉन्ग ने इस साल अप्रैल में ही ट्वीट करके Facebook Messenger में आने वाले इस नए फीचर की जानकारी दी थी। यह फीचर फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर पहले से ही है, जिसके तहत कोई भी यूजर्स भेजे गए गए मैसेज फोटो, वीडियो डिलीट कर पाते हैं।
मैसेज डिलीट करने के लिए आ सकता है अनसेंड बटन
वॉन्ग ने जो स्क्रीन शॉट साझा किया है, उसमें भेजे गए मैसेज को डिलीट करने के लिए अनसेंड का बटन दिया गया है, जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि मैसेज डिलीट करने के लिए एक निर्धारित समय दिया जाएगा। इसके अलावा, अगर आप मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं तो उस मैसेज को कुछ देर तक दबाए रहने पर भी आप उस मैसेज को डिलीट कर पाएंगे। Gmail भी अपने यूजर को अनसेंड ई-मेल के लिए 30 सेकेंड का वक्त देता है। हालांकि, Facebook Messenger के अनसेंड टाइम की लिमिट अभी सामने नहीं आई है।