मध्यप्रदेश : धड़ल्ले से नई पैकजिंग के साथ बेचा जा रहा था एक्सपायरी डेट वाला घी, फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़

मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार रात क्राइम ब्रांच व खाद्य विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली जहां नई पैकजिंग के साथ एक्सपायरी डेट वाला घी बेचने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। भवरकुआं थाना स्थित फैक्ट्री पर कारवाई करते हुए टीम ने 4200 किलो नकली घी व 4100 किलो चायपत्ती बरामद की है। बताया जा रहा है कि घी की कीमत जहां 20 लाख रुपये तो चायपत्ती का मूल्य सात लाख रुपये है। एएसपी गुरु पाराशर का कहना है कि क्राइम ब्रांच को कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि ग्राम पालदा के फार्म श्रीरामपुर डेयरी इंडस्ट्री में नकली घी बनाया जा रहा है।

यहां एक्सपायरी डेट का घी लाकर उसे दोबारा पैकजिंग करके बेचा जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने खाद्य विभाग की टीम को साथ लेकर छापेमारी की। पूछताछ में पता चला है कि वडोदरा व गुजरात से एक्सपायटरी डेट का घी लाकर उसकी नई पैकजिंग की जाती थी। इसके बाद उसे अपने ब्रांड मदर चॉइस के नाम से मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भेजा जाता था। मामला सामने आने के बाद फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।