जयपुर : रीपैकिंग कर बेचा जा रहा था एक्सपायर डेट का सामान, सीज किया हजार लीटर घी

जिला प्रशासन ने मकर संक्रांति पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के दूसरे दिन मंगलवार काे खाद्य पदार्थों के लिए नमूने में 750 लीटर देशी घी हरियाणा डेयरी और 396 लीटर गाय का घी सीज किया है। विश्वकर्मा में आउट डेटेड मिनरल वाटर, सोनपपड़ी, आईसिंग शुगर, चॉकलेट ड्रेसिंग, स्पेनिश ओलिव, खमन ढोकला काे रि-पैकिंग कर उपयाेग की नई तारीखें डालकर ऑनलाइन बेचते एक फर्म काे पकड़ा है।

कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि विश्वकर्मा रोड नंबर 6 गायत्री कांटा के पास स्थित मैसर्स वर्क पैलेस इसेन्टीयल प्राइवेट लिमिटेड पर निरीक्षण के दौरान काफी मात्रा में बेस्ट बिफोर निकला हुआ खाद्य पदार्थ पाया गया।

वीकेआई स्थित मैसर्स रामदेव फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से धनिया पाउडर (वेदम), हल्दी पाउडर (वेदम) और मीट मसाला (रामदेव) के सैम्पल लिए गए। हरियाणा प्योर देसी घी की खरीदने की कीमत 325 रुपए है। मौके से पैक किया जा रहा राजमा का नमूना लिया। यहां से हरियाणा डेयरी का 750 लीटर देसी घी और 396 लीटर गाय का घी सीज किया गया।