RBSE : घोषित हुई प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीख, की जा रही 10 हजार परीक्षकों की नियुक्ति

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं 6 मई गुरुवार से प्रारंभ होगी और इनका परीक्षा कार्यक्रम गत सप्ताह जारी किया जा चुका है। लेकिन इसी के साथ ही अब प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीख की भी घोषणा की जा चुकी हैं। साल 2021 की सीनियर सेकेंडरी यानी 12वीं के नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 से 30 अप्रैल के बीच होंगी। प्राइवेट परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 26 से 30 अप्रैल के बीच होगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बोर्ड द्वारा इन परीक्षाओं के लिए लगभग 10 हजार परीक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। बोर्ड की तरफ से जारी इस अवधि के बीच ही स्कूल प्रैक्टिकल एग्जाम करवाएंगे।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली ने बताया कि विज्ञान और कला वर्ग के 11 विषयों में प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। इनमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कृषि-रसायन विज्ञान, कृषि- जीव विज्ञान विषयों में 30-30 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा होंगी। इसी तरह सूचना प्रौद्योगिकी, भूगोल, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान विषयों में भी 30-30 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा होगी। संगीत विषयों और चित्रकला में 70 -70 अंकों की प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। बोर्ड द्वारा इन प्रायोगिक परीक्षाओं के प्राप्तांक परीक्षकों से ऑनलाइन मंगवाने की व्यवस्था की गई है।