झालावाड़ : सैलरी का बिल जारी करने के नाम पर मांगी 10 हजार की रिश्वत, ACB ने की कार्रवाई

सिस्टम में कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों की वजह से सभी सरकारी कर्मचारियों पर लांछन लगता हैं। ऐसे ही दो कर्मचारियों को ACB ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और सहायक कर्मचारी को गिरफ्तार किया हैं जो सैलरी का बिल जारी करने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। दोनों का नाम मुकेश कुमार मोड और रामप्रहलाद पाटीदार है। जिन्हे 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर एसीबी द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि मेरी दस माह की सैलरी का बिल बनाने और पास करने की एवज में आरोपी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मुकेश कुमार अपने सहायक कर्मचारी रामप्रहलाद पाटीदार से मिलने की बात कही थी। रामप्रहलाद से संपर्क किया तो उसने 13 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। मामले की सुचना मिलते ही एसीबी झालावाड़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले का सत्यापन करवाया गया। जिसके बाद गुरुवार को दोनों को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।