जालोर : ACB की टीम ने की आबकारी इंस्पेक्टर पर कारवाई, पकड़ा गया 7 हजार की रिश्वत लेते

रिश्वतखोर अधिकारियों की वजह से सिस्टम खोंखला होता जा रहा हैं। ऐसे में शनिवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सिरोही की टीम द्वारा जालोर जिले में कारवाई की गई जहां 7 हजार की रिश्वत लेते आबकारी निरीक्षक सवाई सिंह रतनू रंगे हाथों पकड़ा गया। उसने यह राशि एक शराब की दुकान से मासिक बंधी के रूप में ली थी। जालोर जिले के डूडसी गांव स्थित शराब की दुकान के सैल्समेन वागसिंह की शिकायत पर ACB की टीम ने यह कारवाई की।

शिकायत में बताया गया था कि आबकारी निरीक्षक उससे शराब की दुकान चलाने के लिए हर महीने पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। वह धमकी दे रहा था कि अगर मासिक बंधी नहीं दी तो दुकान चलने नहीं देगा। आबकारी निरीक्षक जनवरी से मार्च तक की अवधि के 15 हजार रुपए मांग रहा है। आठ हजार रुपए वह पहले से ले चुका है। शेष राशि के लिए लगातार दबाव बना रहा है।

शिकायत के बाद एसीबी ने ट्रैप रचा और आबकारी थाने में वागसिंह को सात हजार रुपए के साथ भेजा। सवाई सिंह ने सात हजार रुपए लेकर अपनी जेब में डाल दिए। उसी समय एसीबी की टीम वहां पहुंच गई। एसीबी की टीम को देखते ही उसने रिश्वत की राशि को वहां बिछी हुई चटाई के नीचे डाल दिया। एसीबी की टीम ने रिश्वत की राशि बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।