कोटा : नाला बना गांव वालों के लिए आफत, काम बंद होने से लोग घरों में हुए कैद

काेटा उत्तर नगर निगम के वार्ड-66 में स्थित खंड गांवड़ी में नाले का निर्माण किया जा रहा हैं जो कि गांव वालों के लिए आफत का कारण बन गया क्योंकि यहां घरों के बाहर निगाम ने नाला खोद डाला और बीते 6 दिन से काम बंद होने की वजह से लोग घरों में कैद हो गए। लाेगाें की कार घर के अंदर ही रह गई। उन्हें आने-जाने के लिए ऑटाे रिक्शे का सहारा लेना पड़ रहा है। पार्षद हरिओम सुमन का कहना है कि इस संबंध में निगम के अधिकारियाें काे अवगत करवा दिया है। उनका कहना है कि बिजली विभाग वाले उसे शिफ्ट करेंगे।

नाले के लिए जब ठेकेदार हरीश शर्मा ने खुदाई करवा्ई ताे बीच में पाेल आ गया। ठेकेदार का कहना है कि इसके साथ तार भी आ रहे हैं। जब तक ये नहीं हटेंगे, काम करना संभव नहीं है। यह बात अधिकारियाें काे भी बता दी है। इससे पहले कई मकानाें के सामने खुदाई हाे चुकी थी। अब लाेग परेशान हाे रहे हैं। अनंतपुरा प्लाईवर के निर्माण के चलते एक ही स्लिप लेन शुरू कर रखी है। दूसरी एक पाइप की वजह से बंद है। इस लेन पर दिनभर में हजारों वाहन निकलते हैं, लेकिन सड़क पर बड़े-बड़े गड्‌ढे हैं, जिनमें पानी भर गया है। गड्‌ढों की वजह से चालकों को वाहन निकालने में परेशानी होती है। कई दोपहिया चालक फिसलकर गिर चुके हैं।