बीकानेर : सीबीएसई ऑनलाइन मोड़ में कराएगी 5वीं तक की परीक्षाएं, मार्च के पहले हफ्ते में होगी शुरुआत

कोरोना कहर के चलते छोटे बच्चों के लिए लंबे समय से स्कूल बंद पड़े हैं। अब सभी के मन में परीक्षाओं को लेकर चिंता सता रही हैं कि इन्हें कैसे कराया जाए। ऐसे में सीबीएसई स्कूलों में पहली से पांचवीं कक्षा के स्टूडेंट्स कि परीक्षाएं ऑनलाइन मोड़ में मार्च के पहले हफ्ते से कराई जाएगी। कुछ स्कूलों में एग्जाम डेट और टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। सीबीएसई ने कोविड-19 के चलते इस बार कोर्स में 30 फीसदी की कटौती की है। स्टूडेंट्स को 70 प्रतिशत सलेबस पढ़कर ही पेपर देना होगा। बीकानेर जिले में सीबीएसई के करीब 32 स्कूल हैं और इनमें पहली से आठवीं कक्षा के स्टूडेंट्स लगभग 18 हजार हैं। वही केंद्रीय विद्यालय संगठन के चार स्कूल बीकानेर में है। इनमें पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों की संख्या करीब तीन हजार है। सीबीएसई की गाइडलाइन के मुताबिक अप्रैल से नया सेशन शुरू होगा।

छठी से 12वीं तक के स्कूल खुल चुके हैं, इसलिए अधिकांश स्कूलों में छठी से आठवीं और 9वीं व 11वीं कक्षा के होम एग्जाम ऑफलाइन मोड पर होंगे। सीबीएसई के 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम इस बार मई में हाेंगे। सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी जो 11 जून तक चलेंगी।

केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्कूलों ने टाइम टेबल जारी कर दिया है। केवी में तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों की परीक्षा ऑनलाइन ही होगी। 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर ली जाएंगी। यह परीक्षाएं 20 मार्च तक चलेंगी। 27 मार्च को रिजल्ट जारी किया जाएगा।