सीकर : पाबंदियों के साथ लगेगा खाटू मेला, जरूरी 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट

हर साल सीकर में फाल्गुन के महीने में खाटू मेला आयोजित किया जाता हैं। जो इस बार 17 से 26 मार्च तक भरेगा। लेकिन इस बार कोरोना के चलते यह मेला कई पाबंदियों के साथ मनाया जाएगा। 10 दिन के मेले में इस साल 3.5 लाख श्रद्धालुओं को ही दर्शन मिलेंगे। मेले की तैयारियों को लेकर मंगलवार को एडीएम दारासिंह मीणा की अध्यक्षता में मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में बैठक हुई।

रींगस से इस बार निशान बंद रहेंगे। श्याम भक्त सिर्फ पदयात्री के रूप में ही खाटूश्यामजी आ सकेंगे। मेले में कोविड टेस्ट अनिवार्य रखा गया है। इसके चलते 72 घंटे तक की जांच करवाकर निगेटिव रिपोर्ट से ही दर्शनार्थ पहुंच सकेंगे। मेले में कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट की जांच करने के लिए 100 से 125 काउंटर लगाए जाएंगे। मेले में आने वाली झांकी, भंडारे बंद रहेंगे तथा धर्मशाला में एक व्यक्ति सिर्फ तीन दिन ही रुक सकेंगे। इसके अलावा एकादशी को निकलने वाली बाबा श्याम की रथयात्रा सिर्फ मंदिर परिसर में ही भ्रमण करेगी।

मेले के दौरान तीन सौ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस बार मेले में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से दर्शन होंगे। मेले में प्रतिदिन की दर्शन संख्या 35 हजार रखी जा रही है तथा व्यवस्था को देखते हुए इस संख्या को बढ़ाया जाएगा। मेले में पार्किंग व्यवस्था निशुल्क रहेगी तथा धर्मशाला से सफाई शुल्क नगरपालिका द्वारा लिया जाएगा। मेले में झूले, अस्थाई दुकानें भी नहीं लगेगी। बैठक के दौरान बताया गया कि लोग आधारकार्ड में एड्रेस बदलकर खाटूश्यामजी का करवा रहे हैं। इसके चलते एक यूनिक आईडी प्रोग्रामर टीम लगाई जाएगी। मेले में स्थानीय ग्रामीण आधार कार्ड से दर्शन कर सकेंगे, लेकिन उनके साथ रिश्तेदार, परिचितों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से ही दर्शन होंगे। मेले के दौरान दिशा निर्देश की बुकलेट बनाई जाएगी। मेले में धर्मशाला में 10 प्रतिशत कमरे प्रशासन के लिए आरक्षित रहेंगे।