वैक्सीन लगवाने के बाद भी देश में 2.5 लाख से ज़्यादा लोगों को हुआ कोरोना: सरकारी डाटा

भारत में लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने का काम बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है। अब तक देश के 53.14 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है। हालाकि, सरकारी डाटा में सामने आया है कि इनमे से 2.6 लाख लोग वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना से संक्रमित हो चुके है। यह डाटा 3 अगस्त 2021 तक का है, जिसे सरकारी एजेंसियों ने इकट्ठा किया है। डाटा के अनुसार 2.6 लाख लोगों में से 1.71 लाख लोगों को वैक्सीन की एक डोज और 87,049 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन (टीका लेने के बाद संक्रमण) को ट्रैक कर रही है। आने वाले सप्ताह में एक पोर्टल पर ट्रैकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस पोर्टल को सार्वजनिक किया जाएगा या नहीं?

सरकारी सूत्रों ने बताया कि सभी राज्यों से मिल रहे ब्रेकथ्रू सैंपल्स की जिनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है। जिससे कि वायरस वैरियंट की जानकारी मिल सके।

केरल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को एक चिट्ठी लिखी गई है, जिसमें NCDC प्रमुख सुजीत सिंह ने कहा है कि वैक्सीन ब्रेकथ्रू केस की जांच की जाएगी। साथ ही इस तरह के पर्याप्त सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भी भेजा जाएगा।

बीते दिन मिले 38,750 नए मरीज

देश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 38,750 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 477 लोगों की जान गई, जबकि 35,740 संक्रमितों ने इस बीमारी को मात दी। एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में शुक्रवार को बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को 2,521 एक्टिव केस बढ़े। यह बीते 8 दिन में सबसे ज्यादा है। 5 अगस्त को इसमें 3,623 की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। अभी 3.81 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज हुए। यहां 20,452 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 16,856 लोगों ने इस बीमारी को मात दी।