जम्मू कश्मीर : रिश्वत आरोपी के तीन ठिकानों पर ESIC का छापा, बरामद हुए लाखों रुपए

इंप्लाइज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ईएसआईसी) के उप निदेशक को सीबीआई ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। निजी सुरक्षा सेवाएं देने वाली एक फर्म की शिकायत पर सीबीआई ने जम्मू के शास्त्रीनगर स्थित निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में यह कार्रवाई की। उप निदेशक की पहचान दरबारा सिंह के रूप में हुई है, जो निगम का इंचार्ज क्षेत्रीय निदेशक भी है। सीबीआई ने आरोपी के जम्मू, चंडीगढ़ और मोहाली स्थित ठिकानों पर छापा मारकर सात लाख रुपये और संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए हैं। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने आरोपी को विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया।

शिकायतकर्ता निजी सुरक्षा उपलब्ध करवाने वाली फर्म का कर्मचारी

शिकायतकर्ता निजी सुरक्षा उपलब्ध करवाने वाली फर्म का कर्मचारी है। सीबीआई से की गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने कहा कि दिसंबर 2020 में ईएसआईसी की ओर से फर्म को नोटिस जारी किया गया। नोटिस में कहा गया कि फर्म ने जरूरी औपचारिकताओं से जुड़े दस्तावेज पूरे नहीं किए हैं। इसके चलते फर्म पर लगभग 23,90,850 रुपये का जुर्माना लगेगा। नोटिस मिलने के तुरंत बाद शिकायतकर्ता कर्मचारी फर्म के मालिक के साथ क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। यहां उप निदेशक से बात की गई तो उनसे कहा गया कि यदि वे दो लाख रुपये की रिश्वत देते हैं तो उनकी जुर्माना राशि को कम किया जा सकता है।

दो लाख रुपये की रिश्वत चार किस्तों में देना तय हो गया

दोनों पक्षों के बीच मोलभाव के बाद आखिरकार दो लाख रुपये की रिश्वत चार किस्तों में देना तय हो गया। इसी दौरान शिकायतकर्ता ने सीबीआई को सूचित कर दिया। सीबीआई की टीम ने जाल बिछाकर उप निदेशक को 50 हजार रुपये की पहली किस्त के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।