नोएडा फिल्म सिटी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल एक बदमाश गिरफ्तार; एक साथी फरार

नोएडा फिल्म सिटी में शुक्रवार सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दानिश नाम का एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बदमाश के पास से लूट के चार मोबाइल फोन, चोरी की एक अपाचे मोटरसाइकिल, 315 बोर का एक तमंचा और एक खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने इसकी पुष्टि की है।

नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने कहा, 'चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया गया मगर वह भागने लगा। फिल्म सिटी के पास उससे मुठभेड़ हुई, जिसमें वह (दानिश) घायल हुआ है। दिल्ली-NCR में उसपर 21 अभियोग पंजिकृत हैं।'

पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर मीडिया सेल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 7 अक्टूबर को थाना सेक्टर 20 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच फिल्म सिटी बिजली घर के पास मुठभेड हुई। इसमें एक लुटेरा बदमाश दानिश उर्फ सयार उर्फ चीता पुत्र निजामुद्दीन, उम्र 30 वर्ष, निवासी झुग्गी नम्बर ई-37 ए, त्रिलोक पुरी, थाना मयूर विहार, दिल्ली पुलिस की गोली लगने से घायल ​हा गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त बदमाश छेनू गैंग का शूटर भी रहा है और नोएडा थाना सेक्टर 20 से कई मुकदमों में वांछित भी चल रहा था।

पुलिस के बयान में आगे बताया गया कि घायल बदमाश के विरुद्ध दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लूट आदि के करीब दो दर्जन से अधिक केस पंजीकृत हैं। उसे उपचार के लिए नोएडा जिला अस्पताल भेजा गया है। घायल बदमाश दानिश का एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।