Twitter को मिला नया CEO, Elon Musk ने बताया दूसरों से बेहतर

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter को नया CEO मिल गया है और इसकी घोषणा खुद Elon Musk ने की है। आपको जानकर हैरानी होगी की Twitter का नया CEO कोई इंसान नहीं है बल्कि एक कुत्ता है। जी हां, Elon Musk ने अपने पालतू कुत्ते Floki (Shiba Inu) को ट्विटर का नया CEO बनाया है। आपको बता दे, मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर डील पूरी करने के बाद पराग अग्रवाल को कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। केवल ट्विटर के पूर्व सीईओ ही नहीं बल्कि ट्विटर की लीगल हेड Vijaya Gadde और CFO Nel Segal को भी कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसके बाद उन्होंने यह भी बताया था कि उन्हें ट्विटर के लिए नए CEO की तलाश है, यानी वो अपना CEO पद छोड़ना चाहते हैं।

मस्क ने ट्वीट कर कर नए CEO की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि Floki (Shiba Inu) सरे लोगों से अच्छा है। मस्क ने लगातार तीन ट्वीट किए है जिसमें उन्होंने Shiba Inu की तस्वीरें शेयर की है। अपने दूसरे ट्वीट में मस्क ने लिखा है कि ये नंबर के साथ बहुत अच्छा है। जबकि तीसरे ट्वीट में कुत्ते के स्टाइल वाली फोटो डालकर उसकी प्रशंसा की है। आपको बता दें कि इस ट्वीट को मजाकिया तौर पर देखा जा रहा है।

शेयर की गई तस्वीरों ममें उनका कुत्ता सीईओ की चेयर पर बैठा नजर आ रहा है। इसके अलावा उसने एक ब्लैक कलर का स्वेटर पहना रखा है। इस पर सीईओ लिखा है और उसके सामने टेबल पर ट्विटर सीईओ को लेकर डॉक्यूमेंट भी दिख रहे हैं। इसमें paw प्रिंट्स भी दिख रहे हैं।

इन सभी ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स द्वारा अलग-अलग प्रतिक्रिया दी जा रही है। कई यूजर्स इसे मानने के लिए तैयार नहीं हैं तो कुछ यूजर्स अपने डॉगिज की तस्वीर कमेंट में शेयर कर रहे हैं।