नई दिल्ली। देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही लोगों को महंगाई का झटका लगा है। गैस सिलेंडर के दाम में 21 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई कीमतें 1 दिसंबर को लागू हो गई हैं। यह बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर पर की गई है। नई कीमतें लागू होने के बाद अब दिल्ली में 19 किलो वाला गैस सिलेंडर बढ़कर 1796.50 रुपये हो गया है। इससे पिछले महीने एलपीजी गैस के दाम 1775.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर थे। आम रसोई गैस सिलेंडर के दाम में ना तो राहत मिली है और ना ही कोई बदलाव किया गया है। सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1796.50 रुपये, कोलकाता में 1908.00 रुपये, मुंबई में 1749.00 रुपये और चेन्नई में 1968.50 रुपये में मिलेगा। नवंबर में हुआ था 100 रुपये का इजाफा
गौरतलब है कि गैस सिलेंडर के दाम के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बदलाव होता है। महीना शुरू होते ही इसके नए दाम भी फिक्स किए जाते हैं। पिछले महीने की पहली तारीख यानी 1 नवंबर को भी एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये से ज्यादा का इजाफा किया गया था। ये बढ़ोतरी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में की गई थी। एक अक्टूबर को एलपीजी 1731.50 रुपये पर थी जबकि 1 नवंबर को इसके रेट 101.50 रुपये महंगे हुए थे।