शर्मनाक वारदात : 150 रुपये के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या, भीख मांगकर किए थे इकट्ठे

अपने जीवनयापन के लिए व्यक्ति किसी ना किस तरह पैसे कमाता हैं ताकि अपना पेट भर सकें। कई लोग भीख मांगकर भी अपनी जरूरतों की पूर्ती करते हैं। पंजाब के लुधियाना में भीख मांगकर एक बुजुर्ग महिला ने 150 रूपये इकट्ठे किए थे और उन्हें पाने के लिए एक व्यक्ति ने ईंट से हमलाकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी रुपये से भरी थैली लेकर फरार हो गया। घटनास्थल के पास दुकान चलाने वाले व्यक्ति से सूचना मिलने पर थाना डिवीजन दो की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

एसएचओ सतपाल सिंह के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे एलिवेटेड रोड से फील्डगंज को जाने वाली सड़क के पास बने सुलभ शौचालय के बाहर बुजुर्ग महिला का खून से सना शव देखकर स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाने वाले गांव आलमगीर निवासी सरबजीत सिंह उर्फ सोनू ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।

घटनास्थल पर मौजूद एक अन्य भिखारी महिला ने बताया कि बूढ़ी औरत जगरांव पुल और रेलवे स्टेशन के आसपास भीख मांगकर गुजरा करती थी। उसे मारने वाला भी वहीं भीख मांगा करता था। मंगलवार तड़के आरोपी ने महिला के पास करीब 150 रुपये से भरी थैली देखी थी। आरोपी बुजुर्ग महिला से रुपये की थैली छीनने लगा। महिला ने थैली छिपा ली। इस पर आरोपी ने बुजुर्ग महिला के सिर पर ईंट से कई वार किए और थैली छीनकर फरार हो गया। सिर पर गंभीर चोटें आने से महिला की मौके पर मौत हो गई। एचएचओ सतपाल ने बताया कि दुकानदार सोनू की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।